17 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सोमवार आधी रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। ऋषि कर्दम गली नंबर-17 में दो बाइक पर सवार 4–5 बदमाशों ने करीब 50 राउंड फा/यरिंग कर दो सगे भाइयों की बेरहमी से ह/त्या कर दी। गो/लियों से छलनी मो. फजील (31) की मौके पर ही मौ/त हो गई, जबकि उसके दिव्यांग भाई नदीम (33) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक फजील को 20 और नदीम को 17 गो/लियां लगीं। घटना स्थल से पुलिस ने 42 खोखे बरामद किए हैं। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
परिजनों का आरोप है कि ह/त्या के पीछे आपसी रंजिश है। मृ/तकों के बड़े भाई मो. वसीम ने अपनी सगी बुआ के बेटे असद कुरैशी और उसके साथियों पर ह/त्या का आरोप लगाया है। वसीम का कहना है कि सोमवार दोपहर असद ने फोन पर उसके भाइयों को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने ह/त्या का मामला दर्ज कर छह टीमें गठित की हैं और आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, फजील और नदीम अपने छोटे भाई कफील के साथ जाफराबाद में रहते थे। नदीम जैकेट और खराद मशीन का काम करता था, जबकि फजील और कफील उसके साथ काम करते थे। सबसे बड़े भाई वसीम का भी जैकेट का कारोबार है। करीब पांच साल पहले हादसे में घायल होने के बाद नदीम 85 फीसदी तक दिव्यांग हो गया था और उसकी देखभाल फजील करता था।
सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे फजील, नदीम को स्कूटी से अपनी मां के पास ब्रह्मपुरी ले जा रहा था। इसी दौरान ऋषि कर्दम गली के पास बदमाशों ने दोनों भाइयों को घेर लिया और अंधाधुंध फा/यरिंग शुरू कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल ह/त्या की वजह पूरी तरह साफ नहीं है, हालांकि सूत्रों का दावा है कि मामला हथियार सप्लाई से जुड़े विवाद का हो सकता है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।













