हरियाणा सरकार के कर्मचारियों को  निर्देश  राज्य में कायम करें अपना मुख्यालय आगामी आदेशों तक न छोड़ें स्टेशन

चंडीगढ़, 09 मई, 2025 Fact Recorder

हरियाणा सरकार ने निर्देश दिए हैं कि विभिन्न विभागोंबोर्डोंनिगमोंउपक्रमों और विश्वविद्यालयों आदि के अधिकारी-कर्मचारी अपना मुख्यालय या स्टेशन राज्य के अंदर कायम करें। इसके अलावाकोई भी कर्मचारी आगामी आदेशों तक अपना मुख्यालय या स्टेशन न छोड़े।

मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा इस आशय के निर्देश जारी किए गए हैं।