Hindi English Punjabi

शिक्षक ने पिटा मासूम: कंधे में फ्रैक्चर, बच्चा बोला- सर ने जो याद करने को दिया था अच्छे से नहीं सुना पाया

1 Feb 2025: Fact Recorder

पटियाला के राजपुरा में सरकारी स्कूल शिक्षक ने चौथी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे को बूरी तरह से पीट दिया। बच्चे के कंधे में फ्रैक्चर आया है। बच्चा अस्पताल में भर्ती है। वहीं, मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई है।

पंजाब में सरकारी स्कूल में शिक्षक ने एक बच्चे को बुरी तरह से पीट दिया। शिक्षक की पीटने की वजह से बच्चे के कंधे में फ्रैक्चर आया है। इस घटना के बाद बच्चे के परिजनों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना पटियाला के राजपुरा की है। परिजनों ने अध्यापक पर बच्चे के साथ बेहरमी से मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को भी शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

राजपुरा के महेंद्र गंज स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में अध्यापक ने बच्चे को इसलिए पीट दिया क्योंकि वह स्कूल पढ़कर नहीं आया था। बच्चे के पिता अनीस अहमद ने बताया कि उसका बेटा उमर फारुख चौथी कक्षा में पढ़ता है। बेटा स्कूल में पढ़ाई करके नहीं गया था। इस पर गुस्साए अध्यापक ने बच्चे को बुरी तरह पीट दिया। टीचर ने बच्चे के कंधे पर मुक्के मारे, जिसपर वह जमीन पर गिर गया। बच्चे को इलाज के लिए सिविल अस्पताल राजपुरा लाया गया। एक्सरे करवाने पर बच्चे के कंधे में फ्रैक्चर आया है। शनिवार को बच्चे का सिटी स्कैन करवाया जाएगा।

बच्चा उमर फारुख ने बताया कि वह कक्षा में पढ़ रहा था। तभी सर ने जो स्कूल का काम याद करने को दिया था वह उन्हें अच्छे से नहीं सुना पाया। इस पर अध्यापक ने बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।

सूज गया था कंधा
पिता अनीस अहमद ने बताया कि बच्चे का साथ मारपीट की यह घटना 30 जनवरी की है। पत्नी ने उसे दुकान पर आकर इसकी जानकारी दी। बेटे की हालत को देखते हुए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच की तो कंधा सूज गया था।

क्या कहती है स्कूल प्रिंसिपल
स्कूल प्रिंसिपल निलाक्षी सरना का कहना है कि बच्चे उमर फारुख की माता ने हमें अध्यापक अवतार सिंह द्वारा बच्चे को पीटने की शिकायत की है। हमने उनसे लिखित में शिकायत मांगी है। शिकायत की कापी मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

क्या कहते हैं जांच अधिकारी 
इस संबंधी सरकारी अस्पताल में बच्चे के बयान लेने आए सिटी पुलिस में तैनात दीदार सिंह ने बताया कि बच्चे के बयान दर्ज करने के बाद अगली कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।