01 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ के बाद निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर जबरदस्त चर्चा बनी हुई है। फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और अब मेकर्स ने नए साल के मौके पर इसका पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर के साथ प्रभास और तृप्ति डिमरी का दमदार फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
‘स्पिरिट’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है, जिसकी बड़ी वजह दीपिका पादुकोण का फिल्म से बाहर होना भी है। दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट किए जाने के बाद से ही फैंस प्रभास और तृप्ति की केमिस्ट्री देखने के लिए उत्साहित थे। अब दोनों का लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है।
नए साल पर मेकर्स ने फैंस को खास तोहफा देते हुए आधी रात को ‘स्पिरिट’ का पहला पोस्टर जारी किया। पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “जोश से भरे इस पहले पोस्टर के साथ नए साल का स्वागत करते हैं।”
पोस्टर में प्रभास बेहद रफ और इंटेंस अवतार में नजर आ रहे हैं। वह शर्टलेस हैं, शरीर पर जख्मों के निशान हैं, हाथ में शराब और मुंह में सिगरेट दिखाई दे रही है। लंबे बालों में प्रभास का लुक काफी प्रभावशाली लग रहा है। वहीं तृप्ति डिमरी साड़ी में नजर आ रही हैं और वह प्रभास के लिए सिगरेट जलाती दिख रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री और अंदाज ने फैंस को खासा प्रभावित किया है।
गौरतलब है कि पहले इस फिल्म में तृप्ति डिमरी की जगह दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया था, लेकिन फीस और 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर मतभेदों के चलते वह फिल्म से बाहर हो गईं। बाद में निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने इशारों में स्क्रिप्ट लीक को लेकर भी नाराजगी जताई थी। फिलहाल ‘स्पिरिट’ की रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं किया गया है।













