01 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: साल 2026 की शुरुआत के साथ ही महंगाई ने आम लोगों और कारोबारियों को झटका दिया है। 1 जनवरी 2026 से सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि राहत की बात यह है कि यह बढ़ोतरी केवल कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19 किलो) के दामों में की गई है, जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
तेल विपणन कंपनियों ने नए साल के पहले ही दिन वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत में करीब 111 रुपये, यानी लगभग 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1,691.50 रुपये में मिल रहा है। यह जून 2025 के बाद इसका सबसे ऊंचा स्तर बताया जा रहा है।
इस बढ़ोतरी का सीधा असर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों और छोटे-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पड़ सकता है। माना जा रहा है कि बढ़ती लागत का बोझ आगे चलकर आम उपभोक्ताओं पर भी पड़ सकता है, क्योंकि कारोबारी अपने खर्च की भरपाई कीमतों में इजाफा कर के कर सकते हैं।
वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर रहने से आम गृहस्थों को फिलहाल कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन नए साल की शुरुआत में कॉमर्शियल गैस के महंगे होने से महंगाई को लेकर चिंता बढ़ गई है।













