इंडिगो का ऑपरेशनल संकट गहराया, 20 वर्षों में पहली बार एक दिन में 550 उड़ानें रद्द

इंडिगो का ऑपरेशनल संकट गहराया, 20 वर्षों में पहली बार एक दिन में 550 उड़ानें रद्द

05 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk:  देश की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइन इंडिगो पिछले तीन दिनों से गंभीर ऑपरेशनल दिक्कतों का सामना कर रही है। गुरुवार को एयरलाइन ने अपने इतिहास में पहली बार एक दिन में 550 फ्लाइट्स रद्द कर दीं। रोज़ाना लगभग 2300 उड़ानें संचालित करने वाली कंपनी की ओटीपी (पंक्चुअलिटी परफॉर्मेंस) भी बुरी तरह गिरकर 19.7% पर आ गई, जबकि मंगलवार को यह 35% थी।

इंडिगो ने चेतावनी दी है कि अगले दो-तीन दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है। एयरलाइन इस समय केबिन क्रू की भारी कमी, तकनीकी चुनौतियों और उड़ान शेड्यूल में बदलाव जैसी समस्याओं से जूझ रही है।

नवंबर से लागू हुए FDTL (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) के चरण-2 नियमों ने भी संकट को बढ़ाया है। कंपनी के अनुसार, नए नियमों के तहत क्रू की जरूरतों का सही अनुमान नहीं लगाया जा सका, खासकर रात की उड़ानों में जहां स्लॉट कम और ड्यूटी से जुड़ी पाबंदियां ज्यादा हैं।

वर्ष के अंत में यात्रा का दबाव, हवाई अड्डों पर भीड़ और क्रू उपलब्धता की कमी—इन सबने मिलकर इंडिगो के ऑपरेशन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कंपनी फिलहाल अपने शेड्यूल में बदलाव कर धीरे-धीरे सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिश में है।