IndiGo परिचालन संकट गहराया: पाँच दिनों में 2000 से अधिक उड़ानें रद्द, लाखों यात्री प्रभावित

IndiGo परिचालन संकट गहराया: पाँच दिनों में 2000 से अधिक उड़ानें रद्द, लाखों यात्री प्रभावित

06 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk:  इंडिगो एयरलाइन का परिचालन संकट लगातार बढ़ता जा रहा है और स्थिति अब पाँचवें दिन भी सामान्य नहीं हो सकी है। बीते पाँच दिनों में कंपनी 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर चुकी है, जिससे देशभर के हवाई यातायात पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। शनिवार सुबह तक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ही 19 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि तिरुवनंतपुरम में छह उड़ानें ठप रहीं। शुक्रवार को तो स्थिति इतनी खराब रही कि अकेले उस दिन करीब 1000 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

संकट के चलते चार दिनों में तीन लाख से अधिक यात्री सीधे प्रभावित हुए हैं। कई लोग 24 घंटे से ज्यादा समय से हवाई अड्डों पर फंसे हुए हैं और अधिकांश बड़े एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी का माहौल है। बढ़ती नाराज़गी को देखते हुए सरकार ने डीजीसीए के नए एफडीटीएल नियमों में फिलहाल छूट देने का फैसला लिया है। हालांकि, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने स्पष्ट कहा है कि इंडिगो की योजना संबंधी लापरवाही की जांच की जाएगी और कार्रवाई भी होगी।

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने कंट्रोल रूम शुरू किया है और निर्देश दिया है कि रद्द उड़ानों पर यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाए। दिव्यांगों और बुजुर्गों को विशेष सहायता देने तथा लंबी देरी की स्थिति में होटल व्यवस्था और रियल-टाइम अपडेट देने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार ने स्पष्ट किया कि यदि उड़ान छह घंटे से अधिक देरी से चलती है तो यात्री पूर्ण रिफंड या वैकल्पिक उड़ान का विकल्प चुन सकते हैं।