संख्याः 548/2025-पब
शिमला 17 मई, 2025 Fact Recorder
उप-मुख्य सचेतक एवं भारतीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियशिप के लिए भारत के प्रबंधक केवल सिंह पठानिया की अध्यक्षता में भारतीय पावर लिफ्टिंग दल आज नई दिल्ली स्थित अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ड्रॉमेन, नॉर्वे, के लिए रवाना हुआ। यह दल नॉर्वे में आयोजित होने वाली वर्ल्ड क्लासिक एंड इक्विप्ड बैंच प्रेस चैम्पियनशिप में भाग लेगा।












