08 मई, 2025 Fact Recorder
ऑपरेशन सिंदूर: पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुआ हरियाणा का जवान दिनेश कुमार शर्मा
ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए हवाई हमले के बाद बुधवार को पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ में गोलीबारी की गई। इस हमले में भारतीय सेना का जवान लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा शहीद हो गया, जबकि चार अन्य जवान घायल हो गए।
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और सभी रैंक के अधिकारी लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने 7 मई को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की फायरिंग के दौरान शहादत दी।
सूत्रों के अनुसार, शहीद जवान का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंच चुका है और वहां से उसे हरियाणा के पलवल ले जाया जाएगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। 32 वर्षीय लांस नायक दिनेश जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी बॉर्डर पर तैनात थे। उनके परिवार से जुड़ी खास बात यह है कि उनके दो सगे भाई और तीन चचेरे भाई भी सेना में कार्यरत हैं।
शहीद के पिता दयाचंद ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है, जिसने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि शहीद के दो छोटे बच्चे – 5 साल का बेटा दर्शन और 7 साल की बेटी काव्या हैं – और वे उन्हें भी देशसेवा के लिए प्रेरित करेंगे।
शहीद के छोटे भाई कपिल जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं, जबकि भाई हरदत्त भोपाल में सेवा दे रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी एक्स पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी का डटकर मुकाबला करते हुए हरियाणा के पलवल निवासी, भारत माता के वीर सपूत जवान दिनेश कुमार शर्मा ने अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी शहादत पर पूरे देश को गर्व है। देश आपकी कुर्बानी को कभी नहीं भूलेगा। मैं इस बलिदान को नमन करता हूं।”












