13 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: India vs West Indies 2nd Test, Day 4 Live: कैंपबेल का पहला शतक, वेस्टइंडीज 200 रन के पार; भारत का पलड़ा अब भी भारी भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। मैच पर अब भी भारत का शिकंजा मजबूत बना हुआ है, हालांकि वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए वापसी की कोशिशें तेज की हैं।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 200 के पार
चौथे दिन सुबह के सत्र में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 200 रन के पार पहुंच चुकी है। हालांकि, पहली पारी में पिछड़ने के कारण कैरेबियाई टीम अभी भी भारत से पीछे है।
कैंपबेल का करियर का पहला शतक
वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। उन्होंने यह शतक छक्के के साथ पूरा किया और भारत के गेंदबाजों के सामने डटकर खेलते रहे।
पहले तीन दिन का हाल
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की थी। यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा, जबकि कप्तान शुभमन गिल नाबाद शतक के साथ लौटे। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई, जिसके बाद भारत ने उन्हें फॉलोऑन खिलाया।
दूसरी पारी में भी भारत ने शुरुआती दो विकेट जल्दी निकाल लिए थे, लेकिन कैंपबेल ने मोर्चा संभाल लिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट पर 173 रन बना लिए थे।
भारत की रणनीति – जल्दी समेटने की कोशिश
भारत की कोशिश होगी कि चौथे दिन वेस्टइंडीज को जल्द से जल्द समेटकर पारी से जीत हासिल की जाए। वहीं वेस्टइंडीज की टीम का लक्ष्य पहले पिछड़ को पाटना और फिर भारत के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखना रहेगा।
मैच की स्थिति
फिलहाल दिल्ली टेस्ट में भारत पूरी तरह से हावी है। अगर भारत यहां जीत दर्ज करता है, तो सीरीज में क्लीन स्वीप तय माना जा रहा है।