भारत-अमेरिका LPG डील: 2026 में 10% आयात बढ़ेगा, हरदीप पुरी बोले—उज्ज्वला उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत

भारत-अमेरिका LPG डील: 2026 में 10% आयात बढ़ेगा, हरदीप पुरी बोले—उज्ज्वला उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत

17 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को भारत और अमेरिका के बीच हुए एक महत्वपूर्ण LPG समझौते की घोषणा की। उन्होंने बताया कि भारत पहली बार अमेरिका से बड़े पैमाने पर तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) आयात करने जा रहा है। यह करार वर्ष 2026 के लिए है, जिसके तहत भारतीय सरकारी तेल कंपनियां लगभग 2.2 मिलियन टन (MTPA) LPG आयात करेंगी। यह मात्रा भारत के कुल वार्षिक आयात का करीब 10 प्रतिशत है।

पुरी ने बताया कि भारत दुनिया के सबसे बड़े और तेजी से बढ़ते हुए LPG बाजारों में शामिल है, और इस समझौते के साथ अमेरिकी खाड़ी से LPG आयात का मार्ग औपचारिक रूप से खुल गया है। इस खरीद के लिए माउंट बेल्वियू को मूल्य निर्धारण का बेंचमार्क बनाया गया है। आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल के अधिकारियों ने पिछले महीनों में अमेरिका जाकर प्रमुख LPG उत्पादकों से बातचीत की थी, जिसके बाद यह अनुबंध अंतिम रूप ले सका।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार LPG आपूर्ति को सुरक्षित और किफायती बनाने पर लगातार काम कर रही है। पुरी ने बताया कि पिछली बार जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें 60% तक बढ़ गई थीं, तब भी उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को सिलेंडर 500–550 रुपये में उपलब्ध कराया गया, जबकि उसकी वास्तविक कीमत 1100 रुपये से अधिक थी। सरकार ने 40,000 करोड़ रुपये से अधिक सब्सिडी देकर यह सुनिश्चित किया कि घरेलू उपभोक्ताओं पर महंगाई का बोझ न पड़े।

उन्होंने इस डील को भारत की ऊर्जा सुरक्षा और सप्लाई स्रोतों में विविधता लाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।