13 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: भारत ने नेपाल टीम को बीसीसीआई सेंटर में अभ्यास का अवसर दिया आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप क्वालिफायर की तैयारी के तहत नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र (COE) में दो सप्ताह का विशेष अभ्यास शिविर किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने कौशल, फिटनेस और खेल की विभिन्न स्थितियों पर काम करते हुए आगामी चुनौतियों के लिए खुद को तैयार किया।
बीसीसीआई ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया कि टीम ने सेंटर की सभी सुविधाओं का पूरा लाभ उठाया। यह भारत और नेपाल के बीच बढ़ते क्रिकेट सहयोग का एक और उदाहरण है।
नेपाल की टीम ने इससे पहले भी अगस्त 2023 में इसी केंद्र में अभ्यास किया था और भारत में घरेलू टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया था। आईसीसी टी-20 विश्व कप क्वालिफायर इस साल अक्टूबर में होंगे, जिसकी सह-मेजबानी अगले साल भारत और श्रीलंका करेंगे।
हालांकि, नेपाल एशिया कप टी-20 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया है। यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। फैंस को खासतौर पर 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा।