15 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, सूर्यकुमार का छक्का बना जीत का शिल्पकार दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सुपर-4 में जगह बनाने की अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी। उसके लिए साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं। हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारत की शुरुआत तेज रही, लेकिन शुभमन गिल (10) और अभिषेक शर्मा (31) जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़कर मैच भारत की झोली में डाल दिया। तिलक 31 रन बनाकर आउट हुए।
अंत में सूर्यकुमार यादव (47*) और शिवम दुबे (10*) ने टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। सूर्यकुमार ने विजयी छक्का लगाकर मैच समाप्त किया और नाबाद लौटे।
इस मुकाबले के बाद भारत एशिया कप में अपराजेय बना हुआ है और उसका आत्मविश्वास अगले चरण के लिए चरम पर है।