स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा – डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू – तैयारियों को लेकर की गई बैठक

फाज़िल्का, 18 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Punjab Desk: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फाज़िल्का के शहीद भगत सिंह बहुउद्देशीय स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों के संबंध में आज डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अमरप्रीत कौर संधू, आईएएस की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह समारोह राष्ट्रभक्ति की भावना और पूर्ण उत्साह के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अभी से तैयारियों में जुट जाएं और समय पर सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लें।

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा और पार्किंग के व्यापक इंतज़ाम किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम की तैनाती की जाएगी। नगर काउंसिल को साफ-सफाई और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए अलग से एक कमेटी का गठन किया गया है। इसके अलावा पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था और अन्य जरूरी प्रबंधों के लिए अलग-अलग विभागों की ड्यूटियाँ लगाई गई हैं।

बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. मनदीप कौर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) श्री सुभाष चंद्र, एस.डी.एम. वीरपाल कौर और कंवरजीत सिंह मान, जिला शिक्षा अधिकारी अजय शर्मा और सतीश कुमार, तथा नगर काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी गुरदास सिंह भी उपस्थित रहे