15 January 2026 Fact Recorder
Sports Desk: U19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत USA के खिलाफ करने जा रही है, लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया के सामने सबसे दिलचस्प चुनौती उसी खिलाड़ी से मिलेगी, जिसकी जड़ें भारत से जुड़ी हैं। पुणे में जन्मे और दिल्ली में क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने वाले उत्कर्ष श्रीवास्तव अब USA अंडर-19 टीम के कप्तान के तौर पर भारत के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।
आयुष म्हात्रे की कप्तानी में खेल रही भारतीय अंडर-19 टीम जब अपना पहला मैच खेलेगी, तब USA की अगुआई उत्कर्ष श्रीवास्तव के हाथों में होगी। यह उनका दूसरा अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप है, लेकिन पहली बार वे इस टूर्नामेंट में कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं।
पुणे में जन्म, भारत से गहरा नाता
USA U19 टीम के कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव का जन्म 18 फरवरी 2007 को पुणे में हुआ था। उम्र के लिहाज से यह उनका आखिरी अंडर-19 वर्ल्ड कप भी है। ऐसे में वे इस टूर्नामेंट को यादगार बनाना चाहेंगे और अगर भारत के खिलाफ जीत मिल जाए, तो इससे बेहतर शुरुआत क्या हो सकती है।
भारत-USA U19 टक्कर का पुराना हिसाब
भारत और USA की अंडर-19 टीमें इससे पहले 28 जनवरी 2024 को वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थीं। उस मुकाबले में भारत ने उद्धव मोहन की कप्तानी में USA को 201 रन से करारी शिकस्त दी थी। 327 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए USA की टीम 125 रन पर सिमट गई थी।
उस मैच में उत्कर्ष श्रीवास्तव USA टीम का हिस्सा थे। उन्होंने गेंदबाजी में 7 ओवर में 44 रन दिए थे, जबकि बल्लेबाजी में 73 गेंदों पर 40 रन बनाए थे। अब वही खिलाड़ी कप्तान के तौर पर उस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेंगे।
दिल्ली में ली खास क्रिकेट ट्रेनिंग
2024 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद उत्कर्ष ने अपने खेल को निखारने के लिए दिल्ली का रुख किया। यहां उन्होंने कोच एसपी यादव से ट्रेनिंग ली और एक स्थानीय टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 10 मैचों में 422 रन बनाए, जिसमें 56 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
दिल्ली में मिली इस ट्रेनिंग का असर उत्कर्ष ने अमेरिका में भी अपने खेल में उतारने की कोशिश की है। अब देखना यह होगा कि उनकी यह तैयारी भारत की मजबूत अंडर-19 टीम के खिलाफ कितनी कारगर साबित होती है।
सीधे शब्दों में कहें तो U19 वर्ल्ड कप में भारत और USA के बीच यह मुकाबला सिर्फ दो टीमों का नहीं, बल्कि भारत में जन्मे एक खिलाड़ी और भारतीय टीम के बीच दिलचस्प जंग भी होने वाला है।













