IND vs SA: “कोहली-रोहित पर ही निर्भर टीम इंडिया” मोहम्मद कैफ की चेतावनी—युवाओं पर भरोसे की कमी उजागर

IND vs SA:

03 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई। इस मुकाबले के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने एक बड़ा बयान दिया, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम की मौजूदा परिस्थिति पर चिंता जताई।
कैफ ने कहा कि यह मैच भारत इसलिए जीत पाया क्योंकि रोहित और कोहली ने जिम्मेदारी निभाते हुए टीम को संभाला। उनके मुताबिक अगर दोनों अनुभवी बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते, तो भारत 200 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाता, और फिर दक्षिण अफ्रीका आराम से मैच जीत लेता।

कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा:
“अगर विराट और रोहित जल्दी आउट हों, तो भारत मैच हार जाएगा। युवा खिलाड़ी अभी मैच जिताने वाला प्रदर्शन नहीं कर पा रहे, इसलिए टीम को अब भी इन दिग्गजों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।”

136 रनों की शानदार साझेदारी
इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 136 रनों की साझेदारी कर मैच का रूख भारत के पक्ष में मोड़ दिया। यह वनडे में उनकी 20वीं शतकीय साझेदारी थी, और इस उपलब्धि के साथ वे इस फॉर्मेट में दूसरी सबसे सफल साझेदारी वाली जोड़ी बन गए। उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर – सौरव गांगुली (26 शतकीय साझेदारियाँ) हैं।

अनुभव ही बना जीत की चाबी
कैफ ने आगे कहा कि युवाओं पर लगातार काम हो रहा है, लेकिन बड़े टूर्नामेंटों में अनुभव का कोई विकल्प नहीं है।
“पुराना अभी भी सोना है।”
उन्होंने बताया कि टेस्ट सीरीज हारने के बाद यह जीत भारतीय टीम और फैंस दोनों के लिए राहत लेकर आई।

व्यक्तिगत प्रदर्शन
विराट कोहली: 135 रन (120 गेंद), 11 चौके, 7 छक्के
रोहित शर्मा: 57 रन (51 गेंद), 3 छक्के
कैफ ने निष्कर्ष में कहा कि उम्र बढ़ने के बावजूद दोनों खिलाड़ियों का योगदान आज भी उतना ही महत्वपूर्ण है, और अगर वे नहीं चलते, तो दक्षिण अफ्रीका आसानी से मैच जीत सकती है।