18 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: भारत के कप्तान शुभमन गिल का दूसरे टेस्ट से बाहर होना लगभग निश्चित माना जा रहा है. 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने वाले मैच के लिए वे टीम इंडिया के साथ यात्रा नहीं करेंगे. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल से जुड़े सूत्रों ने PTI को बताया कि डॉक्टरों ने गिल को फिलहाल उड़ान न भरने की सलाह दी है, जिसके चलते वे गुवाहाटी नहीं जा रहे।
पहले टेस्ट में करारी हार के बाद दूसरा मैच भारत के लिए बेहद अहम है. सीरीज में वापसी का यही मौका है, लेकिन कप्तान की चोट ने टीम प्रबंधन की सिरदर्दी बढ़ा दी है। गिल की फिटनेस को हर दिन मॉनिटर किया जा रहा है और उनके गुवाहाटी जाने पर अंतिम फैसला मंगलवार को लिया जा सकता है।
गिल को चोट कोलकाता टेस्ट की पहली पारी के दौरान लगी, जब वे सिर्फ 4 रन पर खेल रहे थे। अचानक गर्दन में जकड़न के बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और दूसरी पारी में भी मैदान पर नहीं उतरे।
यदि गिल गुवाहाटी टेस्ट से बाहर होते हैं, तो यह अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार होगा जब वे कोई टेस्ट मैच मिस करेंगे. उस समय वे न्यूजीलैंड के खिलाफ उपलब्ध नहीं थे। खेल का यह मोड़ टीम इंडिया के लिए चुनौती और अनिश्चितता दोनों पेश कर रहा है, खासकर तब जब सीरीज में बराबरी की उम्मीदें इसी मैच पर टिकी हैं।













