IND vs SA: भारत की करारी हार के बाद दिग्गज का हमला चयन में स्पष्टता न होने पर कोच गंभीर और अजित अगरकर से उठाए सवाल

IND vs SA: भारत की करारी हार के बाद दिग्गज का हमला चयन में स्पष्टता न होने पर कोच गंभीर और अजित अगरकर से उठाए सवाल

17 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk:  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में भारत की करारी हार के बाद टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं पर सवाल तेज हो गए हैं। भारत तीसरे ही दिन 124 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए 93 पर ढेर हो गया। इसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पर खुलकर निशाना साधा।

प्रसाद का टीम मैनेजमेंट पर कड़ा प्रहार
प्रसाद ने एक्स पर लिखा कि भारत भले ही सफेद गेंद क्रिकेट में शानदार रहा हो, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में टीम की योजना और चयन की स्पष्टता की भारी कमी दिख रही है। उनके अनुसार ओवर-टैक्टिकल सोच और लगातार बदलाव टेस्ट टीम की स्थिरता को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर के कोच बनने के बाद भारत का टेस्ट रिकॉर्ड चिंताजनक रहा है।

गिल की चोट से बढ़ा संकट
भारतीय कप्तान शुभमन गिल गर्दन में चोट लगने के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। पहले से संघर्ष कर रही भारतीय बल्लेबाजी पर इसका और नकारात्मक असर पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर्स ने पलटा मैच
साउथ अफ्रीका के स्पिनरों ने मैच का पूरा रुख बदल दिया।
साइमन हार्मर ने मैच में 8 विकेट (4-4) लेकर भारत को लगातार बैकफुट पर रखा।
केशव महाराज ने दूसरी पारी में दो गेंदों पर दो विकेट लेकर भारत की उम्मीदें पूरी तरह खत्म कर दीं।

बावुमा बने संकटमोचक
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने 55* की जुझारू पारी खेलकर टीम को दूसरी पारी में 153 तक पहुंचाया, जो अंत में निर्णायक साबित हुआ। उनकी यह पारी मैच का टर्निंग पॉइंट मानी जा रही है।
इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, जबकि भारतीय टीम के टेस्ट भविष्य को लेकर बहस तेज हो गई है।