IND vs NZ: T20I में नंबर 3 पर ईशान किशन का रिकॉर्ड कैसा? आखिरी पारी में खाता भी नहीं खुला था

21 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk:  भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही T20 सीरीज से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया में नंबर 3 की जिम्मेदारी ईशान किशन संभालेंगे। इस सीरीज को T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है, ऐसे में ईशान किशन का नंबर 3 पर प्रदर्शन खास मायने रखता है।

ईशान किशन ने अब तक T20 इंटरनेशनल में नंबर 3 पर 4 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 28.5 की औसत से कुल 114 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और उन्होंने 9 छक्के लगाए हैं। ये सभी मुकाबले भारत में खेले गए थे—3 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 1 इंग्लैंड के खिलाफ।

हालांकि, नंबर 3 पर उनकी आखिरी पारी अच्छी नहीं रही थी। नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे T20 मैच में ईशान किशन शून्य पर आउट हो गए थे। उसी के बाद अब लगभग 2 साल बाद वह T20 इंटरनेशनल में वापसी कर रहे हैं।

घरेलू क्रिकेट में ईशान किशन का फॉर्म शानदार रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में उन्होंने 10 पारियों में 517 रन बनाए और झारखंड को चैंपियन बनाया। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने कम मैचों में तेज तर्रार पारियां खेलीं। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ईशान के सामने घरेलू फॉर्म को इंटरनेशनल स्तर पर दोहराने की बड़ी चुनौती होगी।