पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भी दी बधाई
टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर देश-विदेश से बधाइयों का तांता लग गया। बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक कई बड़े स्टार्स ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं। जहां बॉलीवुड के कुछ कलाकारों ने देर से प्रतिक्रिया दी, वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने सबसे पहले अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के लिए खास पोस्ट किया।
हानिया आमिर ने एक्स पर पोस्ट करते टीम इंडिया का एक पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘तब भी चैंपियन थे, अब भी चैंपियन हैं!’ उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और भारतीय फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
ममूटी और सोनू सूद ने दी बधाई
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए X पर लिखा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार और व्यापक जीत के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं!’ वहीं बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘चैंपियंस की फतेह! हमारे हीरोज को हार्दिक शुभकामनाएं!’
विवेक ओबेरॉय ने भी दी टीम को बधाई
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने मैच के बाद स्टेडियम से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो पूरे जोश में नजर आए। उन्होंने लिखा, ’25 साल का इंतजार खत्म! रोहित शर्मा की शेरों की टीम ने न्यूजीलैंड से 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी का बदला ले लिया!’ विवेक के इस पोस्ट को भारतीय क्रिकेट फैंस ने जमकर सराहा और इसे हजारों लाइक्स और शेयर मिले।
बॉलीवुड हस्तियों ने दी बधाई
बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम इंडिया की तस्वीर लगाते हुए लिखा, ‘अनस्टॉपेबल!’ वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भारतीय टीम की जीत को खास बताते हुए जश्न मनाया। अभिनेता आर. माधवन ने भी भारतीय क्रिकेटर्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘वेल डन बॉयज!’
टीम इंडिया को इस शानदार जीत के बाद हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में बधाई दी। देश भर में इस जीत के बाद जश्न मनाया गया। भारतीय टीम ने ऐसा करके सबसे ज्यादा बार चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।