07 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Sports Desk: आकाश दीप की घातक गेंदबाज़ी से भारत की ऐतिहासिक जीत, स्टोक्स ने भी बांधे तारीफ़ों के पुल
IND vs ENG:इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने ऐसी गेंदबाज़ी की, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया। उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट झटकते हुए भारत को 336 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाई। खास बात यह रही कि भारत की यह किसी भी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पहली जीत थी।
भारत की इस शानदार जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी आकाश दीप की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा, “आकाश की गेंदबाज़ी ने ही इस मैच में निर्णायक फर्क डाला। जिस गेंद पर उन्होंने हैरी ब्रूक को आउट किया, उस पर कोई भी बल्लेबाज़ कुछ नहीं कर सकता था।”
स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आकाश ने चौथे और पांचवें दिन पिच पर मौजूद दरारों का बेहद चतुराई से इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, “वह न केवल कोण बदलते हुए गेंदबाज़ी कर रहे थे, बल्कि काफी सटीक लाइन और लेंथ भी रख रहे थे। जिस तरह से उन्होंने क्रीज़ का इस्तेमाल किया, उससे उनके बेहतरीन कौशल का पता चलता है।”
आकाश ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर कुल 10 विकेट चटकाए। उनकी इस घातक गेंदबाज़ी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को बड़ी मात दी और पांच मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली।
तीसरा टेस्ट अब 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें बढ़त लेने उतरेंगी।
स्टोक्स ने यह भी माना कि चौथे दिन तीन और फिर पांचवें दिन दो विकेट जल्दी गिरने से उनकी टीम पूरी तरह बैकफुट पर चली गई। उन्होंने कहा, “भारत ने हर विभाग में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया – चाहे वो बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी। इस हफ्ते भारत ऑलराउंड टीम साबित हुई।”