IND vs AUS: रोहित शर्मा के लिए पहला वनडे बनेगा यादगार, 5वीं बार कोई भारतीय रचेगा ये खास इतिहास

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है। इस दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी, जब तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।

16 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है। इस दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी, जब तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर में एक बड़ा माइलस्टोन बनने जा रहा है।

पर्थ में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास

रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला जाने वाला पहला वनडे उनके करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। यानी जैसे ही वो इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेंगे, वो इतिहास रच देंगे। इसके साथ ही रोहित शर्मा भारत के 5वें और दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने 500 या उससे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

भारत के इन दिग्गजों के बाद छुएंगे 500 मैचों का आंकड़ा

रोहित से पहले भारत के जिन खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की है, उनमें सचिन तेंदुलकर (664 मैच), विराट कोहली (550 मैच), एमएस धोनी (535 मैच) और राहुल द्रविड़ (504 मैच) शामिल हैं।
रोहित शर्मा ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 499 मैचों में 67 टेस्ट, 273 वनडे और 159 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।

दुनिया के इन दिग्गजों के क्लब में शामिल होंगे रोहित

रोहित शर्मा दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल होंगे जिन्होंने 500 या उससे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस लिस्ट में भारत के चार खिलाड़ियों के अलावा श्रीलंका के माहेला जयवर्धने (652), कुमार संगकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग (560), पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (524) और साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस (519) शामिल हैं।

499 मैचों में रोहित शर्मा का शानदार रिकॉर्ड

अब तक खेले गए 499 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रोहित शर्मा ने 50 शतक लगाते हुए 19,700 रन बनाए हैं।

  • टेस्ट: 67 मैच, 4301 रन, 12 शतक

  • वनडे: 273 मैच, 11168 रन, 32 शतक

  • टी20आई: 159 मैच, 4231 रन, 5 शतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाला पहला वनडे न सिर्फ भारत के लिए अहम साबित होगा, बल्कि रोहित शर्मा के करियर का एक यादगार मील का पत्थर भी बन जाएगा।