पशुपालन विभाग द्वारा तहसील स्तर पर नोडल अफसर तैनात
वेटरनरी अफसर लगातार कर रहे हैं निगरानी
बरनाला,09 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बरसात और बाढ़ के चलते पशुओं में फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए डिप्टी कमिश्नर बरनाला श्री टी. बैनिथ के नेतृत्व में डॉ. करमजीत सिंह, डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग बरनाला की देखरेख में जिले में तहसील स्तर पर नोडल अफसर तैनात किए गए हैं।
इस संबंध में तहसील बरनाला और तहसील महल कलां के लिए डॉ. मोहम्मद सलीम, सीनियर वेटरनरी अफसर बरनाला को और तहसील टप्पा के लिए डॉ. यशपाल, सीनियर वेटरनरी अफसर टप्पा को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है।
डॉ. करमजीत सिंह ने बताया कि भारी बरसात और बाढ़ के चलते पशुओं में फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु पशुपालन विभाग बरनाला के सभी वेटरनरी अफसर अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी कर रहे हैं। विभाग द्वारा बीमारियों से बचाव के लिए ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग का वेटरनरी स्टाफ मौके पर जाकर बीमार पशुओं का उचित इलाज कर रहा है।
पशुपालन विभाग की ओर से पशुपालकों से अपील की गई है कि यदि कोई भी पशु भारी बरसात या बाढ़ की वजह से किसी बीमारी का शिकार हो तो तुरंत संबंधित वेटरनरी अफसर से संपर्क करें।