Hindi English Punjabi

Stock Market में HPCL सहित आज ये शेयर बनाएंगे मार्केट का मूड, बनाए रखें नजर!

Feb 6, 2025: Fact Recorder

शेयर बाजार में आज ऐसी कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिखाई दे सकता है, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर कल बड़ी खबरें सामने आई हैं।

Stock Market Update: शेयर बाजार कल दबाव में नजर आया। अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर की शुरुआत और सर्विस सेक्टर की धीमी ग्रोथ के आंकड़ों ने बाजार की चाल को प्रभावित किया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पूरी तरह लाल रहे। हालांकि, इस दौरान भी कुछ शेयर तेजी हासिल करने में कामयाब रहे। आज भी मार्केट में कुछ ऐसे स्टॉक्स एक्शन में रह सकते हैं, जिनकी कंपनियों की मजबूत कारोबारी गतिविधियों से जुड़ी खबरें सामने आई हैं।

Cummins India

कमिंस इंडिया ने तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी एक शेयर पर 18 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने जा रही है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी है और इसका भुगतान 3 मार्च तक किया जाएगा। कंपनी अब तक 38 बार निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है। कल कंपनी के शेयर बढ़त हासिल करके 2,926 रुपये पर बंद हुए।

Azad Engineering

इस स्मॉल कैप कंपनी ने बड़े करार की जानकारी दी है। आजाद इंजीनियरिंग ने बताया है कि उसने लंदन की Rolls Royce Plc के साथ सिविल एयरक्राफ्ट इंजन कंपोनेंट की सप्लाई के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। कल कंपनी के शेयर नुकसान के साथ 1,472.45 रुपये पर बंद हुए थे।

Hindustan Petroleum

सरकारी तेल कंपनियों के शेयर आज फोकस में रह सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने HPCL, BPCL और IOC में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स को लेकर अपनी रेटिंग को भी अपग्रेड किया है। कल के गिरावट वाले बाजार में तीनों ही कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे।

Redington Ltd

रेडिंगटन के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं। इस दौरान, कंपनी का मुनाफा 347.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 403 करोड़ रुपये हो गया है। कंसोलिडेटेड इनकम 23,505 करोड़ से बढ़कर 26,716 करोड़ रुपये पहुंच गई है। रेडिंगटन के शेयर कल शानदार 6.20% की बढ़त के साथ 215 रुपये पर बंद हुए थे।

CCL Products (India)

दिसंबर तिमाही में कॉफी बनाने वाली इस कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में कोई बदलाव नहीं आया, लेकिन कंसोलिडेटेड इनकम 664.5 करोड़ से बढ़कर 758.4 करोड़ रुपये पहुंच गई। EBITDA में भी इजाफा देखने को मिला है। यह 111 करोड़ से बढ़कर 124.4 करोड़ रुपये हो गया है। कल कंपनी के शेयर नुकसान के साथ 678.05 रुपये पर बंद हुए थे।