18 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: सफीदों की आदर्श कॉलोनी में रविवार देर रात बदमाशों ने घर पर फायरिंग कर दी। घटना में परिवार की दो नाबालिग बहनें गोलियों का शिकार हो गईं। 13 वर्षीय तरन्नुम को छाती में और 10 साल की जसमीन को हाथ में गोली लगी है। दोनों को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह हमला पुराने विवाद के चलते किया गया। नूरहसन नामक व्यक्ति ने बताया कि उसके बेटे नौशाद का कुछ दिन पहले सोनू आबजा, मिता, राहुल, अजय (सिंघाना निवासी) और बीरू, सतीश उर्फ मोनू (आदर्श कॉलोनी निवासी) के साथ झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में आरोपियों ने नौशाद के हाथ-पैर तोड़ दिए थे और तब से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।
नूरहसन के मुताबिक, रात करीब 1 बजे बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर पिस्तौल से फायरिंग की। उसी दौरान उसकी पोतियां जमीन पर सो रही थीं और गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोप है कि बदमाशों ने तीन लाख रुपये की मांग की थी और केस वापस न लेने पर हमला करने की धमकी दी थी।
घटना के बाद फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने सोनू, मिता, राहुल, अजय, बीरू और सतीश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।