03 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यहां कंटेंट ही असली सुपरस्टार होता है। बिना किसी बड़े नाम और भारी प्रमोशन के रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘सर्वम माया’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा बवंडर मचाया है कि बड़ी फिल्मों की मौजूदगी के बावजूद इसकी रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही।
साल 2025 में साउथ की कई फिल्मों ने न सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन किया। अब इस सूची में ‘सर्वम माया’ का नाम भी शामिल हो गया है। फिल्म ने रिलीज के शुरुआती दिनों में ही अपना बजट निकाल लिया और अब लगातार मुनाफे की ओर बढ़ रही है।
भारत में मजबूत पकड़
फिल्म को रिलीज के साथ एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा मिला, जिसका असर सीधे कलेक्शन पर दिखा। सबसे खास बात यह रही कि किसी भी दिन फिल्म की कमाई में गिरावट नहीं आई। सैकनिल्क के मुताबिक, ‘सर्वम माया’ ने रिलीज के 9वें दिन करीब 4.9 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही भारत में 9 दिनों का कुल कलेक्शन 40 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
वर्ल्डवाइड कमाई में भी जबरदस्त उछाल
अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने भारत में 8 दिनों में 41.40 करोड़ रुपये ग्रॉस कमा लिए थे, जबकि ओवरसीज मार्केट से 34.10 करोड़ रुपये की कमाई हुई। यानी 8 दिनों में कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 75.50 करोड़ रुपये रहा।
9वें दिन की कमाई जोड़ने के बाद अब फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 80.40 करोड़ रुपये हो चुका है।
100 करोड़ से बस एक कदम दूर
अब फिल्म को 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए सिर्फ करीब 20 करोड़ रुपये और चाहिए। खास बात यह है कि ‘सर्वम माया’ यह कमाल उस वक्त करने के बेहद करीब है, जब बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही ‘धुरंधर’ और ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ जैसी बड़ी फिल्मों का दबदबा बना हुआ है।
कम बजट, दमदार कहानी और दर्शकों से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया के चलते ‘सर्वम माया’ को साउथ सिनेमा की एक और बड़ी बॉक्स ऑफिस सरप्राइज फिल्म माना जा रहा है।













