HPBOSE नई इंप्रूवमेंट पॉलिसी लाएगा: अब 10वीं-12वीं में फेल नहीं होंगे छात्र

21 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Education Desk: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) विद्यार्थियों पर शैक्षणिक दबाव कम करने और उन्हें सुधार के बेहतर अवसर देने के लिए नई इंप्रूवमेंट पॉलिसी लेकर आ रहा है। इस पॉलिसी के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को फेल या कंपार्टमेंट में नहीं रखा जाएगा। बोर्ड साल में दो बार—मार्च और जुलाई—परीक्षा आयोजित करेगा।

मार्च में होने वाली मुख्य परीक्षा में यदि कोई छात्र एक या अधिक विषयों में असफल रहता है, तो उसे जुलाई में दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, मार्च में सफल हुए छात्र भी अपने अंकों में सुधार के लिए जुलाई की परीक्षा में बैठ सकेंगे। इससे छात्रों को अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के अधिक अवसर मिलेंगे।

इंप्रूवमेंट पॉलिसी के तहत असफल छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा ताकि उनकी पढ़ाई बाधित न हो। यदि वे जुलाई की पूरक परीक्षा पास कर लेते हैं, तो उनकी पढ़ाई निरंतर जारी रहेगी। लेकिन यदि जुलाई में भी परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें पुरानी कक्षा में पुनः पढ़ाई करनी होगी।

इस पॉलिसी का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है और सरकार की मंजूरी मिलने के बाद इसे मार्च 2026 से लागू किया जाएगा। इसके साथ ही बोर्ड उसी के अनुसार परीक्षाएं आयोजित करेगा। यह कदम विद्यार्थियों के हित में एक महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है।