हरियाणा में STF ने दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर नामी बदमाश रोमिल वोहरा को एनकाउंटर में मारा, हत्या के आरोप में था फरार

24 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Haryana Desk: हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के पास हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और कुख्यात बदमाश रोमिल वोहरा के बीच भयंकर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से भारी गोलियां चलीं, जिसमें STF की जवाबी कार्रवाई के दौरान रोमिल वोहरा मौत के घाट उतर गया। इस संघर्ष में STF के दो जवान भी घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रोमिल वोहरा को पकड़ने के लिए STF ने उसकी घेराबंदी की थी। जब वोहरा ने खुद को घिरा हुआ पाया, तो उसने भागने की कोशिश करते हुए गोलियां बरसाईं, लेकिन STF ने भी कड़ी कार्रवाई की और उसे ढेर कर दिया। लंबे समय से पुलिस की टॉर्च लाइट में रहने वाला रोमिल वोहरा कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त था और उस पर तीन लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।

रोमिल वोहरा पर यमुनानगर के तिहरे हत्याकांड और कुरुक्षेत्र के शराब कारोबारी शांतनु की हत्या के मामले में आरोप था। शराब कारोबारी की हत्या के बाद से ही वोहरा पुलिस की निगरानी में था। इस एनकाउंटर के बाद हरियाणा बीजेपी ने बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य में अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हरियाणा पुलिस बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने में जुटी है।