24 मई 2025 ,FACT RECORDER
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नीति आयोग की दसवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में रणनीति और रोडमैप पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है। सरकार का लक्ष्य ‘विकसित भारत@2047’ के विजन को साकार करने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मिलकर ठोस नीतिगत कदम तय करना है। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में सुधार, नीति समन्वय और दीर्घकालिक विकास योजनाओं पर भी मंथन होने की उम्मीद है।












