16 January 2026 Fact Recorder
National Desk: उत्तर भारत में जारी भीषण शीत लहर और घने कोहरे को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले में स्कूलों की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ा दी गई हैं। प्रशासन के आदेश के अनुसार, जिले के सभी बोर्डों के नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के स्कूल अब 17 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि कड़ाके की ठंड और लगातार गिरते तापमान के कारण स्कूलों का अवकाश दो दिन और बढ़ाया गया है। इससे पहले 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे, जिन्हें अब बढ़ाकर 17 जनवरी कर दिया गया है। इस संबंध में सभी स्कूलों को आधिकारिक सर्कुलर जारी कर दिया गया है।
हालांकि, आदेश जारी होने के बाद कुछ अभिभावकों में नाराजगी भी देखने को मिली। उनका कहना है कि सुबह-सुबह अचानक छुट्टी बढ़ने की सूचना मिलने से उनकी दिनचर्या प्रभावित हुई। वहीं, कुछ स्कूलों ने आदेश मिलने से पहले ही सुबह स्कूल खोल दिए थे, जिससे कई बच्चे स्कूल पहुंच भी गए।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने साफ कहा कि आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसे मौसम में बच्चों को घर पर सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है।
गौरतलब है कि इस समय पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है। शीत लहर, घना कोहरा और गलन के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे हालात में छोटे बच्चों के बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है, इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है।













