जरूरी दवाओं पर जीएसटी घटाने का आईएमए ने किया स्वागत, स्वास्थ्य सेवाओं पर और अधिक छूट देने की मांग

जरूरी दवाओं पर जीएसटी घटाने का आईएमए ने किया स्वागत, स्वास्थ्य सेवाओं पर और अधिक छूट देने की मांग

25 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk:  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आवश्यक और जीवनरक्षक दवाओं पर जीएसटी घटाने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है और इसे स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक किफायती बनाने की दिशा में अहम कदम बताया है। संगठन का कहना है कि इससे कैंसर, क्रोनिक किडनी रोग और गंभीर संक्रमण जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों व उनके परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा।

हालांकि, आईएमए ने सरकार से अपील की है कि कैंसर-रोधी दवाओं, इंसुलिन, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, अस्थमा और सीओपीडी जैसी पुरानी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं समेत जीवनरक्षक दवाओं की विस्तृत शृंखला को पूर्ण रूप से जीएसटी से मुक्त किया जाए। साथ ही, हीमोफीलिया और मायलोडिस्प्लास्टिक सिंड्रोम जैसी दुर्लभ बीमारियों की दवाओं पर भी राहत देने की मांग की गई है।

एसोसिएशन ने अपनी शाखाओं को जीएसटी और टैक्स डिडक्शन अकाउंट नंबर (TAN) पंजीकरण में आ रही दिक्कतों की ओर भी ध्यान दिलाया है। नामकरण से जुड़ी समस्याओं के कारण इन प्रक्रियाओं को जटिल बताया गया और परिषद से अनुपालन को आसान बनाने की अपील की गई है।

इसके अतिरिक्त आईएमए ने अस्पतालों के बिस्तरों पर जीएसटी हटाने और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर छूट देने की सिफारिश की है। एसोसिएशन का कहना है कि इससे अधिक लोग स्वास्थ्य बीमा को अपनाने के लिए प्रोत्साहित होंगे और चिकित्सा आपात स्थितियों के दौरान वित्तीय दबाव में कमी आएगी।

आईएमए ने आशा जताई है कि जीएसटी परिषद सार्वजनिक स्वास्थ्य के हित में इन अतिरिक्त मांगों पर भी विचार करेगी।