01 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: सोनीपत जिला प्रशासन ने गांव मोई हुड्डा में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सुशील सारवान ने की। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों संग ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और मौके पर कई समस्याओं का समाधान किया।
दिव्यांग और ग्रामीणों की समस्याएं उपायुक्त ने दिव्यांग फरियादियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। गांव मोई हुड्डा के राजबीर और गांव रिवाड़ा के वजीर की दिव्यांग पेंशन की मांग पर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।
स्वास्थ्य व शिक्षा पहल आयुष विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 603 ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही कार्यक्रम में होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
अवैध कब्जों पर कार्रवाई ग्रामीणों ने गांव में अवैध कब्जों की शिकायत की। इस पर उपायुक्त ने पटवारी और ग्राम सचिव को जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पेयजल व्यवस्था पेयजल समस्या पर उपायुक्त सारवान ने बताया कि जेएलएन नहर से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 1 करोड़ रुपये की लागत से नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
अन्य पहलें ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने और प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की गई।
नशा न करने की शपथ दिलाई गई। पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में डीसीपी भारती डबास, एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, एसीपी राहुल देव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।













