17 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Education Desk: आईआईटी कानपुर ने 17 जुलाई 2025 को जेईई एडवांस्ड 2025 का स्कोरकार्ड आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड देखने के लिए छात्रों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। बता दें कि इस साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 18 मई 2025 को दो पालियों में आयोजित की गई थी—पहला पेपर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक, जो कंप्यूटर आधारित मोड में हुआ था। परीक्षा में लगभग 1.87 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। जेईई एडवांस्ड के जरिए उम्मीदवारों को देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों में बीटेक सहित अन्य तकनीकी कोर्सों में प्रवेश का अवसर मिलता है। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार jeeadv.ac.in वेबसाइट पर जाएं, “Candidate Portal” लिंक पर क्लिक करें, लॉगिन विवरण भरें और अपना स्कोरकार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें।