18 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Sports Desk: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: दिलीप वेंगसरकर ने बुमराह पर साधा निशाना, गंभीर और अगरकर को भी लगाई फटकार भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया था, जिसमें भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए थे। दूसरे टेस्ट में भारत ने जोरदार वापसी करते हुए 336 रनों से जीत हासिल की, लेकिन इस मैच में बुमराह नहीं खेले थे। तीसरे टेस्ट में बुमराह वापस आए, लेकिन भारत 22 रनों से हार गया। अब खबरें आ रही हैं कि चौथे टेस्ट में बुमराह को आराम दिया जा सकता है।
पूर्व भारतीय कप्तान और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर ने तेज गेंदबाज बुमराह की उपलब्धता को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि कोई खिलाड़ी फिट है तो उसे सभी मैचों में खेलना चाहिए। वेंगसरकर ने कहा, “मैं गेंदबाजों के टेस्ट मैच चुनने के पक्ष में नहीं हूं। अगर आप फिट और उपलब्ध हैं तो आपको अपने देश के लिए हर मैच खेलना चाहिए। बुमराह एक विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं जो भारत के लिए मैच जीत सकते हैं। दौरे पर होने के नाते हर मैच खेलना जरूरी होता है, व्यक्तिगत पसंद से मैच चुनने की बात स्वीकार्य नहीं।”
वेंगसरकर ने बल्लेबाजी कोच गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच अजित अगरकर पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “अगर बुमराह अनफिट होते तो वह खेलते ही नहीं, लेकिन पहले टेस्ट के बाद उन्हें करीब 7-8 दिन का आराम मिला, फिर भी दूसरे टेस्ट में शामिल नहीं किया गया जो सही नहीं था। शायद यह गंभीर और अगरकर के लिए स्वीकार्य था, लेकिन मुझे यह समझ में नहीं आता।”
वहीं, भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान डेशकाटे ने संकेत दिए हैं कि चौथे टेस्ट में बुमराह खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, “मैनचेस्टर में सीरीज निर्णायक स्थिति में है, इसलिए हमारी प्राथमिकता बुमराह को खिलाने की होगी। हालांकि अंतिम फैसला मैच के ठीक पहले लिया जाएगा।”
चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होगा और सभी की नजरें इस बात पर हैं कि क्या बुमराह मैदान पर उतरेंगे या उन्हें आराम दिया जाएगा।