01 August 2025 Fact Recorder
Education Desk: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज, 1 अगस्त 2025 को कक्षा 10वीं (ICSE) और कक्षा 12वीं (ISC) की इम्प्रूवमेंट परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इन सुधार परीक्षाओं में हिस्सा लिया था, वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर देख सकते हैं। ICSE कक्षा 10 की इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं 1 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक आयोजित की गई थीं, जबकि ISC कक्षा 12 की परीक्षाएं 30 मई से 5 जून 2025 के बीच संपन्न हुई थीं।
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले CISCE की वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर दिए गए “Result 2025” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद कोर्स का चयन करें (ICSE या ISC), फिर अपना UID, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें। आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे चाहें तो भविष्य के लिए डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।
इससे पहले CISCE ने 30 अप्रैल 2025 को मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी किए थे। ICSE 10वीं परीक्षा में इस बार कुल पास प्रतिशत 99.09% रहा, जिसमें लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.37% और लड़कों का 98.84% दर्ज किया गया। वहीं, ISC 12वीं परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.02% रहा। इसमें भी लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया, जहां उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 99.45% रहा, जबकि लड़कों का 98.64%। इस वर्ष ISC परीक्षा में कुल 99,551 छात्र शामिल हुए थे।