ICC का सख्त फैसला: बांग्लादेश को भारत में ही खेलने होंगे टी-20 वर्ल्ड कप मैच, नहीं खेले तो कटेंगे अंक

07 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk:  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की टी-20 वर्ल्ड कप मैचों का वेन्यू बदलने की मांग को खारिज कर दिया है। ICC ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश को अपने सभी लीग मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे। अगर टीम ने खेलने से इनकार किया, तो उसके अंक काट लिए जाएंगे।

मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के बाद BCB ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेलने से मना कर दिया था। बोर्ड ने ICC से अपने मुकाबले श्रीलंका में कराने की अपील की थी, लेकिन ICC ने इस मांग को अस्वीकार कर दिया।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मंगलवार को ICC अध्यक्ष जय शाह मुंबई में मौजूद थे। उन्होंने पहले BCCI अधिकारियों से चर्चा की और इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधियों से बातचीत की। बैठक के बाद ICC ने स्पष्ट किया कि वर्ल्ड कप के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा।

गौरतलब है कि मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2025 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। बाद में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों के चलते भारत में उनके विरोध की खबरें सामने आईं। इसके बाद BCCI ने उन्हें IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया।

इस फैसले के बाद बांग्लादेश सरकार और BCB ने IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया और भारत में टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेलने से भी इनकार कर दिया था।

टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ग्रुप-सी में शामिल है। टीम को 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से मुकाबला करना है। ये तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे। इसके अलावा 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच होना है।

वहीं पाकिस्तान पहले ही अपने मैच भारत से बाहर शिफ्ट करवा चुका है। भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते दोनों टीमें एक-दूसरे के देश में क्रिकेट नहीं खेलतीं, इसलिए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा।