12मई, 2025 Fact Recorder
भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम के बाद भारतीय सेना का बड़ा खुलासा
संघर्षविराम के एक दिन बाद मीडिया को जानकारी देते हुए भारतीय सेना ने बताया कि 7 मई से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान सेना के 35 से 40 जवान मारे गए। सेना ने बताया कि 9 आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक्स में 100 आतंकियों को ढेर किया गया, जिनमें पुलवामा हमले के आरोपी और IC-814 विमान के अपहर्ता भी शामिल थे।
सेना के अनुसार मारे गए बड़े आतंकियों में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे हाई-वैल्यू टारगेट शामिल हैं।
एयर मार्शल ए के भारती ने 7 मई को की गई कार्रवाई के पहले और बाद की तस्वीरें मीडिया को दिखाईं।
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि भारतीय सेना ने “पूरी तरह से सरप्राइज अटैक” किया था और नौ विशेष आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए।
सीमा पर लौट रही है शांति
कश्मीर के सीमावर्ती गांवों जैसे उरी (बारामुला) से लेकर गुरेज़ (बांदीपोरा) तक स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।
कुपवाड़ा के तंगधार के एक निवासी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “कल रात दोनों ओर से कोई गोलीबारी नहीं हुई। लोग अब तीन रातों की बेचैनी के बाद वापस अपने घर लौट रहे हैं।”
पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी हालात शांत हैं।
जम्मू के उधमपुर में शनिवार शाम की गोलीबारी के बाद से अब तक कोई नया संघर्षविराम उल्लंघन नहीं हुआ है।
कश्मीर मसले पर भारत-पाक से काम करने को तैयार ट्रंप
संघर्षविराम के एक दिन बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के साथ मिलकर कश्मीर मुद्दे का हल निकालने के लिए तैयार हैं।
ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए उन्होंने संघर्षविराम के लिए दोनों देशों के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के साथ व्यापार “काफी हद तक बढ़ाने” की योजना बना रहे हैं, जो अब तक चर्चा में नहीं आया है।
शनिवार को सबसे पहले ट्रंप ने ही संघर्षविराम की घोषणा की थी, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान ने अलग-अलग बयान जारी कर यह पुष्टि की कि यह समझौता सीधे दोनों देशों के बीच हुआ था।












