29 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
International Desk: शी जिनपिंग से मुलाकात की खबरों पर ट्रंप का जवाब: ‘कोई बैठक नहीं तय, बुलावा आया तो ही जाऊंगा’ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ किसी भी संभावित बैठक की खबरों को खारिज कर दिया है। ट्रंप ने स्पष्ट कहा कि वह चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात की कोई योजना नहीं बना रहे हैं और इस संबंध में जो खबरें मीडिया में चल रही हैं, वे पूरी तरह झूठी और भ्रामक हैं।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “एक फर्जी खबर फैलाई जा रही है कि मैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक करना चाहता हूं। यह पूरी तरह गलत है। मैं ऐसा कुछ नहीं चाहता। मैं चीन तभी जाऊंगा जब वहां से औपचारिक निमंत्रण मिलेगा। अगर निमंत्रण नहीं आता, तो मेरी कोई रुचि नहीं है।”
फिलहाल ट्रंप स्कॉटलैंड में हैं, जहां वे यूरोपीय संघ के साथ एक व्यापार समझौते और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका इस समय अच्छी स्थिति में है और उनकी प्राथमिकता अमेरिका के हितों की रक्षा करना है।
ट्रंप के इस बयान ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया है जिनमें दावा किया जा रहा था कि वे चीन के राष्ट्रपति से निजी स्तर पर मुलाकात की तैयारी कर रहे हैं।













