हैदराबाद: चारमीनार के पास भीषण आग, 8 बच्चों सहित 17 की मौत; PM मोदी ने मुआवज़े का किया एलान

18 मई, 2025 Fact Recorder

हैदराबाद के चारमीनार के पास भीषण आग, आठ बच्चों समेत 17 लोगों की मौत; पीएम मोदी ने जताया शोक, मुआवजे का एलान

हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस इलाके में रविवार सुबह भीषण आग लगने से आठ बच्चों समेत 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह करीब 6 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण हुई बताई जा रही है। दमकल विभाग को करीब 6:30 बजे सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कई लोग बेहोशी की हालत में मिले, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी, प्रदेश के मंत्री पोन्नम प्रभाकर और AIMIM नेता मुमताज अहमद खान घटनास्थल पर पहुंचे। कांग्रेस सांसद अनिल कुमार यादव ने बताया कि एक ही परिवार के 17 सदस्य आग में फंस गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि दमकल विभाग के पास पर्याप्त उपकरण नहीं थे। केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने केंद्र सरकार से इस विषय में बात करने का आश्वासन दिया। घायलों की संख्या करीब 20 बताई जा रही है और सभी को नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।