iPhone 17 खरीदने उमड़ी जबरदस्त भीड़: रात से ही लगी लंबी कतारें

iPhone 17 खरीदने उमड़ी जबरदस्त भीड़: रात से ही लगी लंबी कतारें

19 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk:  iPhone 17 के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़: Apple स्टोर्स के बाहर रात से लगी कतारें भारत में iPhone के प्रति लोगों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है और इसे सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं बल्कि स्टेटस सिंबल के तौर पर देखा जाता है। इसी उत्सुकता के बीच Apple ने iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है, जिसकी बिक्री आज से देशभर में शुरू हो गई।

Apple स्टोर्स के बाहर बड़ी संख्या में लोग कतारों में नजर आए। कई लोग रात 8 बजे या तो 12 बजे से ही लाइन में लग गए, ताकि जल्दी से जल्दी नया iPhone 17 हाथ में मिल सके। दिल्ली से लेकर मुंबई तक सभी स्टोर्स में इसी तरह का उत्साह देखा गया।

मुंबई के ग्राहक अमन चौहान ने बताया कि उन्होंने iPhone 17 Pro Max के 256GB और 1TB वेरिएंट खरीदे हैं। वहीं, इरफान ने कहा कि वह नारंगी रंग के iPhone 17 Pro Max के लिए रात 8 बजे से इंतजार कर रहे थे। दोनों ने नए फीचर्स, बेहतर कैमरा और बैटरी सुधार की तारीफ की।

iPhone 17 सीरीज में तीन मॉडल हैं – iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। कीमत 82,900 से 2,29,900 रुपये के बीच है। 1TB iPhone 17 Pro की कीमत लगभग 1,75,000 रुपये है। इस बार नया नारंगी रंग भी लॉन्च किया गया है, जो ग्राहकों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है।

इस उत्साह ने स्पष्ट कर दिया कि iPhone 17 भारत में अपनी लॉन्चिंग के पहले ही हिट हो चुका है।