दीपिका पादुकोण कितनी अमीर हैं? जानिए वह इस काम पर हर साल खर्च करती हैं 73 लाख रुपए

04 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Business Desk: ग्लोबल स्टार बनीं दीपिका पादुकोण, हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर नाम दर्ज कराने के लिए हर साल खर्च करेंगी 73 लाख रुपए – जानिए कितनी हैं अमीर

दीपिका पादुकोण सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस नहीं बल्कि अब एक ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, उन्होंने अपनी दमदार मौजूदगी से पूरी दुनिया में नाम कमाया है। अब उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है—दीपिका का नाम हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर दर्ज हो गया है। यह सम्मान न केवल लोकप्रियता का प्रतीक है, बल्कि इसे बनाए रखने के लिए हर साल एक मोटी रकम भी खर्च करनी पड़ती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका को अपने स्टार की देखरेख और मेंटेनेंस के लिए हर साल लगभग 73 लाख रुपये (88,000 डॉलर) चुकाने होंगे।

हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम क्या है?

हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम अमेरिका के लॉस एंजेलेस स्थित हॉलीवुड बुलेवर्ड और वाइन स्ट्रीट पर मौजूद एक प्रतिष्ठित स्थल है, जहां मनोरंजन की दुनिया के दिग्गजों के नाम स्टार शेप में सड़क पर लगाए जाते हैं। यह किसी भी कलाकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। स्टार मिलने के बाद उसकी सफाई, सुरक्षा और रखरखाव का खर्च संबंधित सेलेब्रिटी को उठाना पड़ता है।

दीपिका को क्यों मिला ये सम्मान?

दीपिका पादुकोण ने न केवल बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं, बल्कि उन्होंने हॉलीवुड फिल्म  Return of Xander Cage* में भी अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा मेट गाला और कान्स फिल्म फेस्टिवल जैसे इंटरनेशनल इवेंट्स में उनकी मौजूदगी ने उन्हें एक सशक्त ग्लोबल आइकन बना दिया है। इन्हीं कारणों से उन्हें हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में शामिल किया गया।

दीपिका की कुल संपत्ति कितनी है?

हर साल 73 लाख रुपए खर्च करने वाली दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ भी उतनी ही प्रभावशाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। वह फिल्मों के अलावा विज्ञापनों, खुद के फैशन और ब्यूटी ब्रांड्स, और अपने प्रोडक्शन हाउस ‘KA Productions’ के जरिए भी जबरदस्त कमाई करती हैं।

दीपिका की यह नई उपलब्धि यह दिखाती है कि भारतीय कलाकार अब सिर्फ देश तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इंटरनेशनल मंच पर भी दमदार पहचान बना रहे हैं।