Hindi English Punjabi

वजन उठाते ही कैसे हुई मौत, देखें दर्दनाक वीडियो

20 Feb 2025: Fact Recorder

Yashika Acharya Death Video : राजस्थान के बीकानेर में 17 साल की पावरलिफ्टर यष्टिका आचार्य की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेनिंग के दौरान 270 KG वजन उनकी गर्दन पर गिरा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

17 साल की पावरलिफ्टर यष्टिका आचार्य की दर्दनाक मौत हो गई है। वह एक गोल्ड मेडलिस्ट थी और पावर लिफ्टिंग में ही अपना करियर बनाना चाहती थी लेकिन उनकी दर्दनाक मौत का वीडियो देखकर लोगों की रूह कांप उठी। राजस्थान के बीकानेर में ट्रेंडिंग के दौरान 270 किलोग्राम वजन उनकी गर्दन पर गिरा और फिर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, यष्टिका आचार्य के साथ यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब वह जिम में ट्रेनिंग कर रही थी। अधिकारियों के अनुसार, यष्टिका आचार्य अपने कोच के साथ ट्रेनिंग कर रही थीं। तभी वजनी रॉड फिसलकर उनके गर्दन पर गिर गई। यह हादसा इतना खतरनाक था कि उनकी गर्दन टूट गई। मदद के लिए मौजूद लोग भी चोटिल हो गए।

यष्टिका आचार्य ने जूनियर राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। नया शहर थाना प्रभारी (SHO) विक्रम तिवारी ने बताया कि जब यष्टिका ने भारी वजन को अपनी गर्दन के पिछले हिस्से में रखकर संतुलन बनाने की कोशिश की, तो उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह अचानक पीछे गिर गईं। वजन अधिक होने के कारण उनकी गर्दन मुड़ गई और वह अचेत हो गईं।

यष्टिका बीकानेर के आचार्य चौक की रहने वाली थीं। उनके पिता ऐश्वर्य आचार्य पेशे से ठेकेदारी करते हैं। जब यष्टिका के यह हादसा हुआ, तब उनके माता-पिता हनुमानगढ़ में एक शादी समारोह में होने गए थे। बता दें कि यष्टिका ने हाल ही में गोवा में आयोजित 33वीं राष्ट्रीय बेंच प्रेस चैंपियनशिप की इक्विप्ड कैटेगरी में स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किए थे।

वह इसमें और बड़ी कामयाबी के लिए कड़ी मेहनत कर रही थीं लेकिन टेनिंग के दौरान उनके साथ दर्दनाक हादसा हो गया। यह हादसा इतना खौफनाक था कि देखने वाले हैरान हैं और अब लोगों को ट्रेनिंग के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।