11 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
International Desk : गाजा संघर्ष विराम के बाद हूतियों ने लाल सागर में हमले रोके, इस्राइल को दी दोबारा कार्रवाई की चेतावनी यमन के हूती विद्रोहियों ने संकेत दिया है कि उन्होंने इस्राइल और लाल सागर में जहाजों पर अपने हमले अस्थायी रूप से रोक दिए हैं, क्योंकि गाजा पट्टी में संघर्ष विराम लागू हो गया है। सोमवार देर रात हमास की कसम ब्रिगेड को लिखे एक पत्र में हूती गुट ने यह स्पष्ट किया कि फिलहाल उनकी सैन्य कार्रवाई स्थगित है।













