11मई, 2025 Fact Recorder
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुए युद्धविराम समझौते के कुछ ही घंटे बाद, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान पर सीमा उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत की सेना पूरी सतर्कता के साथ हर उल्लंघन का उचित और कड़ा जवाब दे रही है। शनिवार रात जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और अनंतनाग, राजस्थान के बाड़मेर और गुजरात के कच्छ में धमाकों और सायरनों की आवाजें सुनी गईं।
ट्रंप का बयान: कश्मीर मसले पर भारत-पाक के साथ मिलकर काम करूंगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्धविराम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के साथ मिलकर कश्मीर मुद्दे का हल निकालने की कोशिश करेंगे, भले ही इसमें “हजार साल” लग जाएं। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर दोनों देशों की नेतृत्व की सराहना करते हुए व्यापार बढ़ाने की इच्छा भी जताई। हालांकि उन्होंने कहा कि इस विषय पर अभी बातचीत नहीं हुई है। शनिवार को ट्रंप ही पहले नेता थे जिन्होंने दोनों देशों के बीच युद्धविराम की जानकारी साझा की थी। बाद में भारत और पाकिस्तान दोनों ने अलग-अलग बयान जारी कर इस समझौते की पुष्टि की और बताया कि यह फैसला आपसी बातचीत से हुआ।
समझौते का उल्लंघन: कई शहरों में ब्लैकआउट, लोगों में दहशत
समझौते के कुछ ही घंटे बाद श्रीनगर में धमाके और गोलियों की आवाजें सुनाई दीं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “इस युद्धविराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें क्यों आ रही हैं?” पंजाब के कई शहरों — अमृतसर, फिरोजपुर, बर्नाला, पठानकोट, बठिंडा और संगरूर — में शनिवार रात एहतियातन बिजली बंद की गई। वहीं गुजरात के कच्छ में राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि “कई ड्रोन देखे गए” और लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की।