02 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। सोनौली बॉर्डर से दिल्ली जा रही नेपाली यात्रियों से भरी बस की एक कंटेनर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराई और देखते ही देखते उसमें आग भड़क उठी। हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौ/त की सूचना है, जबकि करीब 25 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। फायर ब्रिगेड ने शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और कठिन प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को मेडिकल कॉलेज और लखनऊ रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शी दिवाकर ने बताया कि बस में 60–65 यात्री सवार थे और वे दिल्ली एंबेसी इंटरव्यू के लिए जा रहे थे। राहत-बचाव कार्य जारी है।













