तेज बहाव में उजड़ गई गृहस्थी, लोग छतों पर शरण लेने को मजबूर

तेज बहाव में उजड़ गई गृहस्थी, लोग छतों पर शरण लेने को मजबूर

कठुआ में दो जगह बादल फटने से तबाही, सात की मौ*त, कई घायल

कठुआ,18 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले में शनिवार देर रात और रविवार तड़के दो स्थानों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई। इस हादसे में सात लोगों की मौ*त हो गई, जबकि कई घायल हैं। घायलों को वायुसेना के हेलिकॉप्टरों से पठानकोट के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहला हादसा जुथाना के जोड़ इलाके में हुआ, जहां जनजातीय समुदाय के एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौ*त हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, जंगलोट के बागड़ा क्षेत्र में बादल फटने से मां-बेटी की मौ*त हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए। मृतकों में पांच बच्चे भी शामिल हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, लोग अपने घरों में सो रहे थे तभी अचानक तेज बहाव उनके घरों में घुस गया। कई परिवार छतों पर चढ़कर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन उनकी गृहस्थी पूरी तरह तबाह हो गई। वार्ड-7 की ममता देवी ने बताया कि अचानक पानी भरने से उनका घर और सारा सामान बह गया। न तो खाने का सामान बचा और न ही कपड़े। इसी तरह वार्ड के कई घरों में हालात बिगड़ गए।

बचाव अभियान:
बाढ़ और मलबे की जानकारी मिलते ही सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। सेना के 150 जवानों ने राहत कार्य संभाला और कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर निकाला। जवान बच्चों और बुजुर्गों को कंधों पर उठाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाते दिखे। डीआईजी शिव कुमार शर्मा भी मौके पर कैंप कर रहे हैं।

बुनियादी ढांचा प्रभावित:
भारी बारिश और बाढ़ से राजकीय मेडिकल कॉलेज कठुआ और उससे सटे जम्मू-पठानकोट हाईवे का करीब 100 मीटर हिस्सा धंस गया। हाईवे अथॉरिटी ने प्रभावित हिस्से पर संकेतक लगाए हैं। वहीं, कॉलेज परिसर और सर्विस लेन में जमा मलबे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

इस आपदा के चलते कई इलाकों का सड़क संपर्क कट गया और रेल यातायात भी रविवार सुबह 4 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक प्रभावित रहा।