Hisar Youth Committed Suicide Hotel Note Found News Update | हिसार के होटल में युवक ने किया सुसाइड: नोट में लिखा- लड़की से प्यार करता था, उसने-उसके भाई ने पैसे ऐंठकर जिंदगी बर्बाद की – Hisar News

हिसार में मंगलवार को युवक ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। राजगढ़ क्षेत्र का रहने वाला 27 वर्षीय अक्षय सोनी पिछले 10-12 दिनों से होटल में रह रहा था। होटल स्टाफ ने बताया कि अक्षय ने 6 मार्च को कमरा बुक किया था। मंगलवार सुबह 9 बजे जब स्ट

होटल संचालक ने 10:30 बजे अक्षय को फोन किया, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाई। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। शाम करीब 5 बजे मृतक के परिवार की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया। अक्षय ने बाथरूम के दरवाजे पर चादर से फांसी लगा ली थी।

मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट मिला। नोट में लिखा है कि वह एक लड़की से प्यार करता था, जिसने उसका सिर्फ इस्तेमाल किया। लड़की और उसके भाई गोपीचंद ने उससे पैसे ऐंठे और उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। नोट में गोपीचंद लोहिया, मनीषा लोहिया और स्वाति महेश्वरी का नाम लिखा है।

सुसाइड नोट के अनुसार, मनीषा ने हिसार में शादी कर ली थी और दो साल बाद फिर से अक्षय को परेशान करने लगी। अक्षय 2022 में दुबई भी गया था। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल भेज दिया है। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।