hisar-uklana-surewala-road-accident-bus-conductor-death-tractor-collision-update | उकलाना में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर: प्राइवेट बस कंडक्टर की मौत, डयूटी से घर लौटते समय हादसा, ड्राइवर फरार – Uklanamandi News

हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र में सुरेवाला-उकलाना रोड़ पर गांव सुरेवाला के पास एक ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार गांव सुरेवाला के राजीव की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भेज दिय

डयूटी खत्म कर घर लौट रहा था

जानकारी के अनुसार गांव सुरेवाला के जगदीश ने बताया कि उनका 35 वर्षीय भाई राजीव एक प्राइवेट बस में कंडक्टर के पद पर कार्यरत था। 16 अप्रैल को रात को करीब 9 बजे जब राजीव ड्यूटी खत्म कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था तथा मैं खाना खाने के बाद घूमने के लिए चला गया था।

सिर और शरीर पर गंभीर चोट

उन्होंने बताया कि वह पैदल सूरेवाला चौक की तरफ जा रहे थे, तभी पेट्रोल पंप से थोड़ा पहले एक तेज रफ्तार जोन डियर ट्रैक्टर (पीछे ट्रॉली सहित) ने लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल सवार राजीव को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में राजीव को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं और वह मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर पड़ा।

हादसे से गांव में शोक की लहर

घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से ट्रैक्टर और ट्रॉली सहित फरार हो गया। उसके बाद घायल अवस्था में राजीव को तुरंत CHC बरवाला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई जगदीश के बयान पर कार्यवाही करते हुए अज्ञात ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया है।

इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। राजीव अपने पीछे अपने बेटा व बेटी को छोड़ गया है, जिससे पूरा परिवार सदमे में है।