बुलेट का मॉडिफाइड साइलेंसर बदलता हुआ मैकेनिक।
हिसार जिले में हांसी पुलिस ने वाहन का चालान काटने की बजाय ओरिजिनल साइलेंसर लगवाया। पुलिसकर्मियों ने खुद वाहन मालिकों को मैकेनिक के पास ले जाकर मॉडिफाइड साइलेंसर हटवाकर ओरिजिनल लगवाया।
।
घटना शुक्रवार को हुई, जब ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने मुख्य मार्ग पर दो युवकों को बुलेट पर आते देखा। जांच के दौरान मोटरसाइकिल के सभी कागजात सही पाए गए, लेकिन साइलेंसर मॉडिफाइड था। पुलिसकर्मियों ने इस स्थिति को सकारात्मक तरीके से हैंडल करने का निर्णय लिया।
पुलिस ने घर से मंगवाया ओरिजिनल साइलेंसर
पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो पता चला कि उनका ओरिजिनल साइलेंसर घर पर रखा है। पुलिसकर्मियों ने उन्हें घर से ओरिजिनल साइलेंसर मंगवाया और मैकेनिक की मदद से साइलेंसर बदलवाया। इस दौरान एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी वहां आई, जिसका साइलेंसर भी मॉडिफाइड था। पुलिस ने उस वाहन का भी साइलेंसर बदलवाया।

मॉडिफाइड साइलेंसर वाली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ वाहन मालिक।
आसपास के मैकेनिकों ने की सराहना
पुलिस की इस कार्रवाई की आसपास के मैकेनिकों ने सराहना की। पिछले दिनों में हांसी पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट बाइक्स पर हजारों रुपए के चालान काटे थे और कई वाहनों को कागजात न होने के कारण जब्त भी किया था।
अब पुलिस की यह नई पहल वाहन मालिकों को ओरिजिनल साइलेंसर का उपयोग करने के लिए प्रेरित करेगी, जो आवाज प्रदूषण को कम करने में सहायक होगी।












