हिसार जिला पुलिस ने लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। सीआईए और थाना शहर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान बहबलपुर के मितेश, सुल्तानपुर के नवीन और हिसार के शिव नगर के आकाश के रूप में हुई है।
बस स्टैंड पर वाहन का इंतजार कर रहा था
जानकारी के अनुसार पीड़ित विनोद कुमार दिल्ली से हिसार बस स्टैंड पहुंचा था। वह बरवाला जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक कार रुकी और ड्राइवर ने बरवाला जाने की बात कही। विनोद कार में बैठ गया, जहां पहले से दो युवक मौजूद थे। कार सिरसा हाईवे पर चल पड़ी। ढंदूर ओवरब्रिज के पास पहुंचते ही पिछली सीट पर बैठे युवकों ने विनोद को धमकी दी। उन्होंने विनोद से सामान देने को कहा और मना करने पर मारपीट की।
आरोपियों ने उसका मोबाइल और 2,500 रुपए छीन लिए। फिर उसे कार से उतार कर फरार हो गए।
वारदात में प्रयुक्त कार बरामद
पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक मोबाइल, 800 रुपए और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद की गई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इन तीनों के खिलाफ थाना सदर, HTM और अर्बन एस्टेट हिसार में चोरी के मामले दर्ज हैं। पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।












